भारत-चीन तनाव के बीच भारत ने सीमा पर ड्रोन तैनात किए
(last modified Tue, 21 Jul 2020 12:50:26 GMT )
Jul २१, २०२० १८:२० Asia/Kolkata
  • भारत-चीन तनाव के बीच भारत ने सीमा पर ड्रोन तैनात किए

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख़ की सीमा पर तनाव यथावत जारी है और भारत ने सीमा पर ड्रोन विमान तैनात कर दिए हैं।

डीआरडीओ ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी करने के लिए 'भारत' नामक ड्रोन सेना के हवाले किया है।  

रक्षा सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख़ क्षेत्र में चल रहे विवाद में सटीक निगरानी के लिए ड्रोन की आवश्यकता थी। भारत ड्रोन का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की चंडीगढ़ स्थित प्रयोगशाला द्वारा किया गया है।

डीआरडीओ के सूत्रों ने कहा कि यह ड्रोन छोटा है लेकिन अग्रिम रिलीज़ तकनीक के साथ यूनिबॉडी बायोमिमेटिक डिजाइन निगरानी मिशनों के लिए उपयुक्त है। यह ड्रोन दुश्मनों का पता लगाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस है और कार्यवाही कर सकता है।

ड्रोन अत्यधिक ठंडे मौसम के तापमान में भी काम करने हेतु सक्षम है और इसे आगे के मौसम के लिए विकसित किया जा रहा है।

उधर भारतीय वायुसेना लद्दाख़ सेक्टर में नए लड़ाकू विमान राफ़ेल की तैनाती कर सकती है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स