भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी, चीन की शर्त ने भारत की बढ़ाई मुश्किल
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है और चीन ने पेंगोंग लेक क्षेत्र से पीछे हटने से इनकार कर दिया है।
भारतीय सूत्रों का कहना है कि चीन ने पेंगोंग लेक क्षेत्र से पीछे हटने के लिए शर्त रखी है कि पहले भारतीय सेना के फिंगर-2 से पीछे हटे।
सूत्रों का कहना है कि अभी चीनी सेना फिंगर-5 से लेकर फिंगर-8 तक के इलाके में तैनात है जबकि भारतीय सेना फिंगर-4 के क़रीब है।
चीनी सेना फिंगर-4 तक आ गई थी और दोनों देशों की सेनाओं के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गयी थी। सैन्य कमांडरों की वार्ताओं में बनी सहमति के बाद जुलाई में चीनी सेना फिंगर-4 समेत कई स्थानों से पीछे हटी थी।
भारतीय सूत्रों का कहना है कि इस मामले में चीन की नई शर्त से मुश्किल पैदा हो रही है। चीन चाहता है कि भारतीय सेना पहले फिंगर-2 तक पीछे हटे। चीन की कोशिश है कि पूरे फिंगर क्षेत्र को बफ़र ज़ोन बना दिया जाए, जहां किसी देश की सेना न रहे।
सैन्य कमांडरों की रविवार को हुई बैठक में चीन के इसी रुख़ के चलते टकराव की स्थिति बनी रही और दोनों पक्ष किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!