चीन ने बांग्लादेश पर भी रखा हाथ, भारत की बढ़ी मुश्किलें, नेपाल के बाद बांग्ला देश के भी हाथ से निकलने का ख़तरा
भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को विस्तृत करने और पारस्परिक हितों पर चर्चा करने के लिए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला मंगलवार को ढाका पहुंचे।
श्रृंगला की यात्रा ऐसे वक्त पर हुई है जब बांग्लादेश और चीन के बीच तीस्ता जल परियोजना को लेकर समझौता हो रहा है। चीन बांग्लादेश को एक अरब डॉलर का ऋण देने जा रहा है।
विदेश सचिव बनने के बाद से बांग्लादेश के लिए उनका यह दूसरा दौरा है। दो दिवसीय दौरे के दौरान श्रृंगला दोनों देशों के बीच मज़बूत संबंध को और विस्तृत करने के मुद्दे पर विभिन्न स्तरों पर चर्चा करेंगे।
भारतीय विदेश सचिव अपनी यात्रा के दौरान अपने समकक्ष मसऊद बिन मोमिन, प्रधानमंत्री शैख हसीना वाजिद और विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन से भी मुलाक़ात करेंगे।
भारतीय सूत्रों का कहना है कि विदेश सचिव के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शैख़ हसीना के लिए एक संदेश भी भेजा गया है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए