चीन और भारत के बीच सीमा पर शांति बहाल करने के मुद्दे पर बनी सहमति, मास्को में हुई मंत्री स्तर की वार्ता में अच्छी प्रगति
चीन और भारत का कहना है कि हिमालिया पर विवादित सीमावर्ती इलाक़ों में शांति बहाल करने के मुद्दे पर दोनों पक्षों ने कुछ बिंदुओं पर सहमति कर ली है।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन की मास्को में हो रही बैठक की साइडलाइन पर अपने चीनी समकक्ष से मुलाक़ात की जिसके बाद एक संयुक्त बयान में वार्ता जारी रखने और सीमा पर तनाव कम करने पर सहमति की बात कही गई है।
दोनों पक्षों के बीच पांच बिंदुओं पर सहमति बनी है और इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि एलएसी पर जहां जहां दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के बिल्कुल क़रीब आ गई हैं वहां तनाव ख़त्म किया जाए और टकराव की संभावनाओं पर रोक लगाई जाए।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि खुलकर सार्थक वार्ता हुई और दोनों पक्ष सहमत हुए कि सीमा पर वर्तमान स्थिति किसी के भी हित में नहीं है।
गुरुवार की मीटिंग में चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि यह बहुत ज़रूरी है कि दोनों देशों के बीच पहले हुए समझौते का उल्लंघन करने वाले भड़काऊ क़दम जैसे फ़ायरिंग पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
चीनी विदेश मंत्रालय से जारी होने वाले बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री वांग ने जयशंकर से कहा कि जो भी सैन्य बल और उपकरण सीमा पर पहुंचाए गए हैं उन्हें वापस बुलाया जाए और सीमा सुरक्षा बल को तत्काल डिसइंगेज किया जाए।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए