भारत में बेरोज़गारी दिवस मनाने पर मजबूर है युवाः राहुल गांधी
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का कहना है कि भारत में युवा बेरोज़गारी दिवस मनाने पर मजबूर हैं।
राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार से सवाल किया है कि वह कबतक रोज़गार देने से पीछे हटेगी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में गंभीर होती बेरोज़गारी की समस्या को लेकर इस देश की मोदी सरकार से सवाल किया है। भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार एक खबर के आंकड़ों को लेकर राहुल गांधी ने बेरोज़गारी के बारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि रोजगार लोगों का सम्मान है।
आखिर सरकार कबतक रोज़गार देने से पीछे हटेगी? उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘यही कारण है कि देश का युवा आज ‘राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस' मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है।सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?' राहुल गांधी ने जिस ख़बर का हवाला दिया है उसके मुताबिक़ सरकारी पोर्टल पर नौकरियों के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन सिर्फ एक लाख 77 हज़ार नौकरियां ही उपलब्ध हैं।