चीन के साथ तनाव चरम पर, भारत ने नये मीज़ाइल का परीक्षण किया
(last modified Sat, 03 Oct 2020 13:45:18 GMT )
Oct ०३, २०२० १९:१५ Asia/Kolkata
  • चीन के साथ तनाव चरम पर, भारत ने नये मीज़ाइल का परीक्षण किया

भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर से शौर्य मीज़ाइल के नए वर्जन का सफल परीक्षण किया।

ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाला यह बैलेस्टिक मीज़ाइल परमाणु क्षमता से लैस है। यह मीज़ाइल 800 किलोमीटर दूर तक टारगेट को तबाह कर सकता है। यह मीज़ाइल मौजूदा मीज़ाइल सिस्टम को मज़बूत करेगा और संचालन में हल्का व आसान है।

भारत ने यह आधुनिक मीज़ाइल परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब एलएसी पर चीन के साथ तनाव चरम पर है।

मौजूदा मीज़ाइल के मुकाबले यह हल्का है और इस्तेमाल भी आसान है। सूत्रों ने यह भी बताया कि टारगेट की ओर बढ़ते हुए अंतिम चरण में यह हाइपरसोनिक स्पीड हासिल कर लेता है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स