पंजाब से राहुल गांधी का एलान, सत्ता में आते की कृषि क़ानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के मोगा क्षेत्र में "खेती बचाओ यात्रा" को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही तीनों क़ानूनों को कूड़ेदान में फेंक देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको गैरेंटी देता हूं कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, हम तीनों काले क़ानूनों को ख़त्म कर देंगे और उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसान इन क़ानूनों से खुश हैं तो वे देशभर में विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? पंजाब में सभी किसान विरोध क्यों कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में था, जहां पर एक बेटी की हत्या कर दी गई जिन्होंने उसे मारा, उसके ख़िलाफ़ कोई एक्शन नहीं लिया गया। परिवार जिसकी बेटी की हत्या हुई, उसी को घर में बंद कर दिया गया।
उनका कहना था कि डीएम और सीएम ने धमकी दी। भारत में ये हालात हैं। अपराध करने वालों को कुछ नहीं होता है लेकिन पीड़ित के खिलाफ ही कार्यवाही कर दी जाती है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए