भारत-चीन गतिरोध, आठवें चरण की बैठक की उम्मीद!!!
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव यथावत जारी है और दोनों देश अपनी अपनी सेनाओं को एलएसी पर तैनात करने की तैयारी में व्यस्त हैं।
कुछ भारतीय सूत्रों का कहना है कि भारत और चीन के बीच अगले सप्ताह आठवीं बैठक हो सकती है। भारत और चीन ने सेना और कूटनयिक दोनों स्तर पर वार्ता का फ़ैसला किया किन्तु कई चरण की वार्ता अब तक परिणामहीन ही रही है।
चीन की सेना ने प्रस्ताव दिया है कि दोनों पक्ष पहले बचे हुए और तोपख़ाने की इकाइयों को डी-एस्केलेशन के हिस्से के रूप में वापस लेते हैं और फिर पैदल सेना के विघटन पर बात करते हैं लेकिन भारतीय पक्ष इस पर तैयार नहीं है। पीएलए वायु सेना पास के क्षेत्र में सक्रिय वायुसेना के ठिकानों पर अपनी लड़ाकू गश्त जारी रखे हुए है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए