सीमा पर तनाव के बीच भारत ने सद्भावना का प्रदर्शन कर, चीनी सैनिक लौटाया
(last modified Wed, 21 Oct 2020 05:42:16 GMT )
Oct २१, २०२० ११:१२ Asia/Kolkata
  • सीमा पर तनाव के बीच भारत ने सद्भावना का प्रदर्शन कर, चीनी सैनिक लौटाया

भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध के दौरान भारत ने चीन का एक सैनिक लौटा दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह चीनी सैनिक एलएसी पार करके भारतीय क्षेत्र में आ गया था।

भारतीय सेना ने कल रात सैन्य बैठक स्थल पर चीनी सैनिक को उसकी सेना के हवाले कर दिया।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि रविवार की रात उसका एक सिपाही सीमा के पास से लापता हो गया था।

भारतीय सूत्रों का कहना है कि यह चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आया था जिसे सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था।  

चीन ने भारतीय सेना से प्रोटोकॉल के हिसाब से अपने सैनिक को लौटाने की अपील की थी।

भारतीय सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि उसने सोमवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सैनिक को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में सोमवार को पकड़ा है जिसकी पहचान कर्नल के रूप में हुई है।

पश्चिमी थिएटर कमान के प्रवक्ता कर्नल झांग शुइली ने सोमवार रात को लापता पीएलए सैनिक पर एक बयान जारी किया और कहा कि हमारा एक चीनी सिपाही उस वक्त लापता हो गया, जब वह 18 अक्तूबर की रात एक चरवाहे को अपने खोए हुए याक को खोजने में मदद कर रहा था।

पश्चिमी थिएटर कमान के प्रवक्ता कर्नल झांग ने बयान में आगे कहा कि घटना के तुरतं बाद ही चीनी सीमा रक्षकों ने भारतीय पक्ष को घटना की सूचना दे दी थी और उम्मीद जताई कि भारतीय पक्ष चीनी सैनिक को खोजने और उसे रेस्क्यू करने में मदद करेगा। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स