बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार ज़ोरों पर, राजनैतिक दलों के एक दूसरे पर हमले
बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले चुनावी प्रचार अपने चरम पर है।
तीन चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं। अब तीसरे चरण में 76 सीटों पर 7 नवम्बर को मतदान होना है। सभी दल तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को मधेपुरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा 6 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोज़गार दिलवाएंगे, तो क्या किसी को रोज़गार मिला? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वे बिहार को बदल देंगे, तो क्या बिहार बदल गया?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी के लिए आयोजित सभा में कहा कि हमने अपने शासन काल में पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया और शिक्षा पर विशेष ध्यान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं में जागृति आई है और हमने महिला को स्वरोजगार देने के लिए जीविका समूह बनाया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा में कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकारें सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर पैकेज कोरोना से बचाव के अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कांग्रेस और राजद के गठबंधन को अवसरवादी बताया। कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों के अहम नेताओं ने भी बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए