बिहार से घुसपैठियों को निकालने के मामले में योगी और नितीश आमने-सामने
(last modified Thu, 05 Nov 2020 06:38:36 GMT )
Nov ०५, २०२० १२:०८ Asia/Kolkata
  • बिहार से घुसपैठियों को निकालने के मामले में योगी और नितीश आमने-सामने

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक सभाएं कर रहे हैं।

सात नवम्बर को तीसरे व अंतिम चरण में 76 सीटों पर मतदान होगा। पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया में मुसलमानों की बड़ी जनसंख्या के कारण भाजपा इन राज्यों में बांग्लादेशी शरणार्थियों के कारण जनसांख्या का संतुलन बिगड़ने की बात करती रहती है। भारतीय जनता पार्टी इसे घुसपैठ बताती है और कई बार घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात कह चुकी है। बुधवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में एक चुनावी जनसभा में कहा कि अगर राजग सत्ता में आया तो घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है।

 

वहीं किशनगंज ज़िले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत से किसी को बाहर करने का किसी में दम नहीं है। नीतीश कुमार ने कटिहार में भी कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार और फ़ालतू बात कर रहे हैं कि देश से निकाल दिया जाएगा, किसी में इतना दम नहीं है कि किसी को देश से बाहर निकाल दे। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स