भारत और चीन अपने सीमा विवाद को वार्ता से सुलझाने पर सहमत
(last modified Sun, 08 Nov 2020 05:28:48 GMT )
Nov ०८, २०२० १०:५८ Asia/Kolkata
  • भारत और चीन अपने सीमा विवाद को वार्ता से सुलझाने पर सहमत

भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाएंगे।

भारत सरकार ने रविवार को एक बयान जारी करके कहा है कि दोनों देशों की बातचीत में विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने सहमति बनी है। बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने तय किया है कि वे अपने शीर्ष नेताओं द्वारा तय की गई गाइडलाइंस को लागू करेंगे। साथ ही एलएसी पर तैनात सैनिकों के बीच किसी भी संभावित ग़लत फ़हमी को दूर करने की भी व्यवस्था की जाएगी। बयान के अनुसार विवाद का सर्वमान्य हल निकलने तक दोनों देश फ्रंटलाइन एरिया में अधिकतम संयम बनाए रखेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच 6 नवम्बर को वार्ता हुई थी।

 

इस बातचीत में चीन ने पैगोंग झील के दक्षिण हिस्से की चोटियों पर से भारतीय सैनिकों को हटाने की मांग की जबकि भारत ने चीन के सामने पूरे इलाके से डि-एस्कलेशन करने की मांग रखी। भारत सरकार के बयान के अनुसार दोनों देशों ने यह भी तय किया है कि वे विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर आपसी बातचीत का दरवाजा खुला रखेंगे और साथ ही दूसरे मुद्दों को सुलझाने के लिए भी आपसी बातचीत करते रहेंगे। भारत और चीन ने कोर कमांडर स्तर की बातचीत का अगला दौर भी जल्द शुरू करने पर सहमति जताई है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स