पता नहीं भारत, विकास की ओर जहा रहा है या विनाश की ओरः राहुल गांधी
राहुल गांधी का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत में विकास हो रहा है या विनाश।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पता नहीं नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है या फिर विनाश की ओर जा रहा है।
भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार राहुल गांधी ने भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति को बहुत ही डांवाडोल बताया है। उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद तो पहले से ही गिरावट पर था और साथ ही बेरोज़गारी भी चरम पर थी। लेकिन अब मंहगाई आसमान छूने लगी है जिससे आर्थिक संकट गंभीर हो गया है। राहुल गांधी के अनुसार बैंक मुसीबत में आ गए हैं और लोगों के पैसे बैंकों में फंस गए हैं। उनका कहना था कि सामाजिक न्याय को जिस तरह से कुचला जा रहा है उससे लोगों का मनोबल गिरता जा रहा है जिसके कारण जतना के बीच सरकार से भरोसा उठता जा रहा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश के बैंक और जीडीपी दोनो ही मुसीबत में, मंहगाई आसमान को छू रही है और साथ ही बेरोज़गारी अपने उच्च स्तर पर। यह है वर्तमान समय में भारत की आर्थिक स्थति। अब यह विकास है या विनाश इसे हमें समझना होगा। इससे पहले भी राहुल गांधी कह चुके हैं कि भारत, इतिहास में पहली बार इतनी बुरी आर्थिक मंदी की चपेट में आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की ताक़त को कमज़ोरी में बदल दिया।