आर्थिक विकास के बाद अब एक और क्षेत्र में बांग्लादेश से पिछड़ा भारत?!
(last modified Thu, 17 Dec 2020 11:24:51 GMT )
Dec १७, २०२० १६:५४ Asia/Kolkata
  • आर्थिक विकास के बाद अब एक और क्षेत्र में बांग्लादेश से पिछड़ा भारत?!

जहां भारत में धर्म निर्पेक्षता और अल्पसंख्यकों पर हो रहे घातक हमलों के बारे में संबंधित संस्थाएं अपनी रिपोर्टों में गंभीर चिंता जता रही हैं वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि यहाँ सभी धर्मों के लोगों का मुक्ति युद्ध में बलिदान का साझा इतिहास है और बांग्लादेश में धर्म के नाम पर किसी से भेदभाव नहीं होगा।

धर्म निरपेक्षकता भारत का हॉलमार्क समझा जाता है।

बांग्लादेश के विजय दिवस के मौक़े पर राजधानी ढाका स्थित अपने सरकारी आवास से प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 'बांग्लादेश बनने में सभी धर्मों के लोगों ने अपने ख़ून का बलिदान दिया है और बराबरी के साथ इस मुल्क में रहेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश में मूर्तियों और ख़ास करके बंगबंधु की मूर्ति को लेकर बहस चलाने की कोशिश की गई। लेकिन बांग्लादेश ग़ैर-सांप्रदायिक सोच वाला देश है, यहाँ सभी धर्मों के लोगों को अपने धार्मिक रिवाजों को पालन करने की आज़ादी है और हमारी सरकार इसी इच्छाशक्ति के साथ काम करती है।

हसीना ने कहा कि इस्लाम और पैग़ंबर मोहम्मद से भी हमें यही सीख मिलती है, हमें हर स्थिति का सामना धैर्य के साथ करना चाहिए और यही हमारा कर्तव्य है, हमारा मुख्य लक्ष्य यह है कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं न कि किसने क्या कहा, उस पर ध्यान देना।

ज्ञात रहे कि हाल ही में नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वालों के लिए भारत में सिकुड़ते स्थान को उजागर करने वाली एक नई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यह देश मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए ख़तरनाक और हिंसक स्थान बन गया है।

द इंडीपेंडेंट के मुताबिक़, साउथ एशिया स्टेट ऑफ़ माइनॉरिटी रिपोर्ट 2020 में मोदी सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों का एक राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) तैयार करने की योजना की आलोचना की गई है, जिसमें मुसलमानों को स्टेटलैस या राज्यविहीन करने की क्षमता है।

भारत में मुसलमानों की ताज़ा स्थिति पर होश उड़ा देने वाली अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट

 

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जब से भारत में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार का गठन हुआ है, यह देश करोड़ों मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए एक ख़तरनाक और हिंसक स्थान बन चुका है।

इससे पहले यह रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है कि बांग्लादेश आर्थिक विकास की दर में भी भारत को पीछे छोड़ चुका है और वहां की प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत से ज़्यादा हो जाने की संभावना जताई गई है।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स