किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति भवन तक राहुल गांधी के मार्च को पुलिस ने रोक दिया, प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया
किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मार्च को पुलिस ने रोक दिया और कई नेताओं समेत पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया है।
गुरुवार को किसानों के समर्थन और मोदी सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने पार्टी मुख्यालय के पास रोक दिया, जिसके बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में तीन नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात के लिए गए हैं।
हिरासत में लिए जाने से पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सरकार के ख़िलाफ़ किसी भी असहमति को एक आतंक के तत्व के रूप में समझा जाता है, यह मार्च सिर्फ़ किसानों की आवाज़ के लिए है।
राहुल गांधी विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक एक मार्च का नेतृत्व करने वाले थे। कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर वाला एक ज्ञापन सौंपेने वाले थे लेकिन मार्च से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर धारा 144 लगा दी।
भाजपा नेता ने किसानों को दी गाली दी, कनाडा और पाकिस्तान के पैसों से खाना खाने का लगाया इल्ज़ाम
एडिशनल डीसीपी दीपक यादव के मुताबिक, मार्च की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि जिन तीन नेताओं का राष्ट्रपति भवन में अपॉइंटमेंट है, उन्हें जाने दिया गया है।
मार्च से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कियाः भारत के किसान एक त्रासदी से बचने के लिए कृषि विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं। इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाताओं का साथ देना होगा।
ग़ौरतलब है कि नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले चार हफ़्तों से किसानों का धरना लगातार जारी है। किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ताओं का भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है। किसान संगठन नए कृर्षि क़ानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं सरकार ने उनकी इस मांग को रद्द कर दिया है। msm
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए