अरुणाचल प्रदेश में चीन ने बसाया गांव, सरकार चुप, कांग्रेस का हमला, मोदी जी के सीने की चौड़ाई भी दिलाई याद
(last modified Wed, 20 Jan 2021 02:26:50 GMT )
Jan २०, २०२१ ०७:५६ Asia/Kolkata
  • अरुणाचल प्रदेश में चीन ने बसाया गांव, सरकार चुप, कांग्रेस का हमला, मोदी जी के सीने की चौड़ाई भी दिलाई याद

भारत और चीन के बीच पिछले आठ महीने से पूर्वी लद्दाख़ में जारी गतिरोध के बीच अरुणाचल प्रदेश में चीन ने एक गांव बसा दिया है।

चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में बसाए गये गांव की तस्वीरें सामने आने के बाद भारत क विदेशमंत्रालय ने कहा कि देश की सुरक्षा पर असर डालने वाले समस्त घटनाक्रमों पर लगातार नज़र रखी जा रही है और अपनी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए ज़रूरी क़दम उठाए जाएंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों की आजीविका को उन्नत बनाने के लिए सड़कों और पुलों समेत सीमा पर बुनियादी ढांचे के निर्माण को तेज़ कर दिया है।

भारतीय मीडिया ने कहा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के विवादित क्षेत्र में एक नया गांव बसाया है और इसमें लगभग 101 घर हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने चीन के भारत के साथ लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्माण कार्य करने की हालिया खबरें देखी हैं। बयान में कहा गया है कि हमारी सरकार ने भी जवाब में सड़कों, पुलों आदि के निर्माण समेत सीमा पर बुनियादी ढांचे का निर्माण तेज़ कर दिया है जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाली स्थानीय आबादी को अति आवश्यक संपर्क सुविधा मिली है।

भारत और चीन के बीच 3488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर विवाद है। चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा मानता है जबकि भारत इसे ख़ारिज करता है।

विदेश मंत्रालय ने सीधे तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या गांव के निर्माण को लेकर चीन के साथ कूटनीतिक रूप से मामले को उठाया गया है।

उधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में चीन द्वारा गांव बसाए जाने की ख़बर पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया कि उनका वादा याद कीजिए, मैं देश झुकने नहीं दूंगा।

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि मोदी जी, वह 56  इंच का सीना कहां है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी सोमवार को इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स