क्या अब भारत में भी बुर्क़े पर लगेगा प्रतिबंध?
(last modified Mon, 29 Mar 2021 06:34:37 GMT )
Mar २९, २०२१ १२:०४ Asia/Kolkata
  • क्या अब भारत में भी बुर्क़े पर लगेगा प्रतिबंध?

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा है कि जैसे तीन तलाक़ ख़त्म हुआ है, वैसे ही भारत में बुर्क़ा पहनने पर भी रोक लगनी चाहिए।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा हाल ही में अज़ान पर आपत्ति जताए जाने के बाद अब उन्होंने बुर्क़े को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को 'बुर्क़ा' पहनने की प्रथा से 'मुक्त' किया जाएगा। इतना ही नहीं मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने इसे एक बुरी प्रथा क़रार देते हुए इसकी तुलना प्रतिबंधित हो चुकी तीन तलाक़ प्रथा से की। एक दिन पहले योगी सरकार के मंत्री ने बलिया के ज़िला मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के कारण उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कहा था कि अदालत के आदेशों के अनुसार अज़ान की आवाज़ की सीमा तय की जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक़ की तरह 'बुर्क़े' से भी मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही एक समय ऐसा आएगा जब तीन तलाक़ की तरह उन्हें इससे भी छुटकारा मिल जाएगा। आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि, ऐसे कई मुस्लिम देश हैं जहां 'बुर्क़े' पर प्रतिबंध है। योगी के मंत्री के अनुसार, बुर्क़ा पहनना 'अमानवीय और बुरी प्रथा है। उनके अनुसार प्रगतिशील सोच रखने वाले लोग इसका उपयोग करना बंद कर रहे हैं।

 

उल्लेखनीय है कि, मस्जिदों के लाउडस्पीकर के वॉल्यूम की शिकायत को लेकर ज़िला मजिस्ट्रेट को लिखे अपने पत्र पर योगी सरकार के मंत्री ने कहा था कि जिन लोगों को भी ऐसी समस्या है उन्हें '112' पर कॉल करना चाहिए और पुलिस को इसके बारे में सूचित करना चाहिए। आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा था कि अगर शिकायत पर उचित क़दम नहीं उठाए जाते हैं, तो वे आगे की कार्यवाही का फ़ैसला करेंगे। ग़ौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार के ही एक अन्य मंत्री रघुराज सिंह ने भी बुर्क़े पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। उन्होंने  बुर्क़े को अरब देशों से आई प्रथा बताते हुए इस पर रोक लगाने की सरकार से अपील की थी और कहा था कि "बुर्क़ा पहन कर देश में कई आतंकवादी घुस आते हैं।" (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स