भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा के ख़िलाफ़ बांग्लादेश में भड़की अशांति, 11 मरे
(last modified Mon, 29 Mar 2021 12:51:10 GMT )
Mar २९, २०२१ १८:२१ Asia/Kolkata
  • भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा के ख़िलाफ़ बांग्लादेश में भड़की अशांति, 11 मरे

भारत के प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा के ख़िलाफ़ इस देश में अशांति बढ़ गई है और कम से कम 11 लोग मारे जा चुके हैं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन पहले बांग्लादेश की यात्रा पर गए थे। उनकी यात्रा के बाद सैकड़ों लोगों ने पूर्वी बांग्लादेश में कई मंदिरों और एक रेलगाड़ी पर हमला कर दिया। राजधानी ढाका में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं और सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया। रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार से आज तक बांग्लादेश में अशांति के कारण 11 लोग मारे जा चुके हैं और दसियों अन्य घायल हो गए।  सुरक्षाबलों ने दो पत्रकारों समेत दसियों लोगों को गिरफ़्तार किया है।

 

याद रहे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर ढाका गए थे। मुसलमानों विशेषकर कश्मीर में रहने वाले मुसलमानों के बारे में नरेन्द्र मोदी की नीतियों के विरोध में बांग्लादेश के कई गुटों ने प्रदर्शन किये जो हिंसक रूप धारण कर गये। MM

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स