राहुल गांधी ने समझाया कि हम चुनाव क्यों नहीं जीत पा रहे हैं
(last modified Sat, 03 Apr 2021 04:31:34 GMT )
Apr ०३, २०२१ १०:०१ Asia/Kolkata
  • राहुल गांधी ने समझाया कि हम चुनाव क्यों नहीं जीत पा रहे हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया है कि क्यों बीजेपी के सामने कांग्रेस या दूसरी अन्य पार्टियां चुनाव नहीं जीत पा रही हैं।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सिर्फ उनकी पार्टी ही नहीं बल्कि बीएसपी, एसपी और एनसीपी जैसी पार्टियां भी भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला नहीं कर पा रही हैं।

राहुल गांधी ने इसकी वजहों का जिक्र करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा कर लिया है, साथ ही उसके पास वित्तीय और मीडिया प्रभुत्व है। हार्वर्ड केनेडी स्कूल के एक ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने इस संबन्ध में बात की।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत के संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह क़ब्ज़ा जमा लिया गया है।  उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास पूर्ण वित्तीय और मीडिया प्रभुत्व है।  उनका कहना था कि केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि बीएसपी, एसपी और एनसीपी जैसे दल भी चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव जीतने के लिए मुझे संस्थागत ढांचे की जरूरत है, मुझे ऐसी न्यायिक व्यवस्था की ज़रूरत है जो मेरी रक्षा करे।  मुझे स्वतंत्र मीडिया की आवश्यकता है, मुझे वित्तीय समता की आवश्यकता है, मुझे संरचनाओं का समहू चाहिए, जो मुझे एक राजनीतिक पार्टी चलाने की अनुमति दे। मेरे पास ये चीजें नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि संस्थाएं हमारी रक्षा नहीं कर पा रही हैं।

कांग्रेस की चुनावी असफलता और आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, "हम आज ऐसी अलग स्थिति में हैं जहां वो संस्थाएं हमारी रक्षा नहीं कर पा रही हैं जिन्हें हमारी रक्षा करनी है। जिन संस्थाओं को निष्पक्ष राजनीतिक मुकाबले के लिए सहयोग देना है वो अब ऐसा नहीं कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष की तरफ से संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह कब्जा कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सत्तापक्ष से लोगों का मोहभंग हो रहा है।

लाइव सेशन में राजदूत निकोलस बर्न्स के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने असम में ईवीएम पर हुए विवाद का भी जिक्र किया।  उन्होंने असम में बीजेपी नेता की कार में ईवीएम मिलने की घटना का उल्लेख किया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजि

टैग्स