कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार हुई फेल, राहुल गांधी ने की पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ितों तक पहुंचने की अपील
(last modified Sun, 25 Apr 2021 09:07:36 GMT )
Apr २५, २०२१ १४:३७ Asia/Kolkata
  • कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार हुई फेल, राहुल गांधी ने की पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ितों तक पहुंचने की अपील

कोरोना महामारी से हर दिन भारत की ख़राब होती स्थिति को लेकर अब विपक्षी दलों के नेताओं का धैर्य जवाब देने लगा है। कोविड-19 से मुक़ाबले को लेकर मोदी सरकार की बुरी तरह विफलता से आक्रोशित कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ज़बरदस्त हमला बोला है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया है कि कोरोना के फैलते संक्रमण से मुक़ाबले को लेकर मोदी सरकार पूरी तरह विफल हो गई है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के कारण देश के लोगों को हो रही पीड़ा से उबारने में मदद करना पार्टी का कर्तव्य है। राहुल गांधी की यह टिप्पणी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात में यह कहने पर आई है कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश को हिला कर रख दिया है और लोगों को आश्वस्त किया कि केंद्र राज्यों की मदद के लिए पूती ताक़त के साथ काम कर रहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, व्यवस्था विफल हो चुकी है, इसलिए जन की बात करना ज़रूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि, मैं कांग्रेस के अपने सहयोगियों से सभी राजनीतिक कार्य छोड़ने और देशवासियों के दर्द को कम करने तथा हर संभव मदद देने की अपील करता हूं। )RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स