कोरोना पर नियंत्रण के लिए पूर्ण लाॅकडाउन ज़रूरी हैः राहुल गांधी
(last modified Tue, 04 May 2021 11:22:22 GMT )
May ०४, २०२१ १६:५२ Asia/Kolkata
  • कोरोना पर नियंत्रण के लिए पूर्ण लाॅकडाउन ज़रूरी हैः राहुल गांधी

भारत में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अब पूर्ण लाॅकडाउन ही एकमात्र समाधान है।

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि क़रीब साढ़े तीन हज़ार  लोगों की मौत हो गई है। भारत की कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट करके कहा कि भारत सरकार को यह समझना चाहिए कि न्यायपूर्ण व्यवस्था के अंतर्गत ग़रीबों और मज़दूरों को सुरक्षा प्रदान करके इस महामारी को रोकने के लिए लाॅकडाउन ही एकमात्र समाधान है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि सरकार की निष्क्रियता की वजह से बहुत सारे निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।

 

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले एक दिन में अन्य 3,449 लोगों की मौत हो गई जबकि साढ़े तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए। सोमवार को पूरे भारत में 17 लाख से ज़्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस प्रकार अब तक भारत में 15 करोड़ 89 लाख 32 हज़ार 921 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। (HN)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स