कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या, पुलिस के हाथों क़ैदी क़त्ल
(last modified Thu, 03 Jun 2021 13:07:48 GMT )
Jun ०३, २०२१ १८:३७ Asia/Kolkata
  • कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या, पुलिस के हाथों क़ैदी क़त्ल

भारत नियंत्रित कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई है जबकि एक अलग घटना में पुलिस ने एक क़ैदी की हत्या कर दी है जिसके बारे में पुलिस ने आरोप लगाया है कि उसने पुलिस कैंप के भीतर अफ़सर की रायफ़ल छीन कर फ़ायरिंग की थी।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने राकेश पंडित को त्राल में गोली मार दी जहां वह अपने दोस्त से मिलने गए थे। राकेश पंडित को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राकेश पंडित त्राल में म्युनिसिपल आफ़िस के लिए चुने हुए पदाधिकारी थी उनका शव कश्मीर के दक्षिणी इलाक़े में ले जाया गया है।

पुलिस का कहना है कि राकेश पंडित श्रीनगर में एक सुरक्षित जगह पर रहते थे और उनके साथ दो पुलिस गार्ड भी होते थे मगर वह अकेले त्राल चले गए।

भाजपा नेताओं ने इस हत्या की निंदा की है। एलजी मनोज सिन्हां ने ट्वीट किया कि आतंकवादी अपने नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं होंगे और इस तरह की घिनौनी हरकतों के ज़िम्मेदारों को इंसाफ़ के कटघरे में ज़रूर खड़ा किया जाएगा।

इसी बीच गुरुवार को त्राल में सुबह पुलिस कैंप के भीतर फ़ायरिंग से एक क़ैदी की मौत हो गई। पुलिस ने उसे आतंकी संगठन का सदस्य घोषित किया है।

एक बयान में पुलिस ने दावा किया कि मुहम्मद अमीन मलिक ने तफ़तीश के दौरान एक अफ़सर की रायफ़ल छीन ली और उस पर फ़ायर किया जिससे अफ़सर घायल हो गया। इसके बाद उसने पूछगछ के कमरे में पोज़ीशन ले ली। पुलिस का दावा है कि वह अमीन मलिक की मां को कैंप लेकर आए और उसे हथियार डालने के लिए राज़ी करने की कोशिश की मगर उसने इंकार कर दिया और पूरी रात फ़ायरिंग करता रहा।

बयान में कहा गया है कि इसके बाद पुलिस ने झड़प में उसकी हत्या कर दी।

अमीन मलिक की मां ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस ने तफ़तीश के दौरान उसे बहुत ज़यादा यातनाएं दी थीं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स