उत्तर प्रदेश से ख़ुशख़बरी, सभी ज़िले हुए अनलॉक लेकिन नाइट कर्फ़्यू जारी, मुख्यमंत्री की बड़ी चेतावनी
(last modified Tue, 08 Jun 2021 06:57:04 GMT )
Jun ०८, २०२१ १२:२७ Asia/Kolkata
  • उत्तर प्रदेश से ख़ुशख़बरी, सभी ज़िले हुए अनलॉक लेकिन नाइट कर्फ़्यू जारी, मुख्यमंत्री की बड़ी चेतावनी

उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी ज़िले अनलॉक हो गए जबकि केवल 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन सभी ज़िलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई। रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत है। प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कुल सक्रिय मामले 14000 रह गए हैं। इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचेत किया है कि वायरस कमज़ोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की ज़िम्मेदारी है। बिना मास्क के बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की विशाल आबादी को देखते हुए हमें कोविड वैक्सीनेशन को और तेज करना होगा। जिलेवार रणनीति बनाई जाए। वैक्सीन का अभाव नहीं है। भारत सरकार के सहयोग से कई नए वैक्सीन विकल्प भी जल्द ही उपलब्ध होंगे। जून में एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य है। जुलाई में इस लक्ष्य को तीन गुना तक विस्तार दिया जाना चाहिए। इसके लिए एक लाख अतिरिक्त वैक्सीनेटर तैयार किए जाएं। नर्सिंग के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करें, अन्य विकल्प भी तलाशें। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स