Jul १८, २०२१ १६:२३ Asia/Kolkata
  • ह्यूमैनिटीज़ के क्षेत्र में ईरान ने ज़बरदस्त छलांग लगाई है, रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि मानविकी में ईरान ने ज़बरदस्त प्रगति की है।

राष्ट्रपति रूहानी ने फ़ाराबी अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के नाम अपने संदेश में बल दिया कि सारे प्रतिबंधों और कठिनाइयों के बावजूद ईरान ने अपनी क्षमताओं और अपने युवाओं की प्रतिभाओं पर भरोसा करते हुए ह्यूमैनिटीज़ के क्षेत्र में ज़बरदस्त प्रगति की है। 

फ़ाराबी अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के नाम राष्ट्रपति रूहानी के संदेश में आया है कि फ़ाराबी अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन, अपनी इस्लामी व मानविकी क्षमताओं को परखने, देश को अधिक से अधिक वैज्ञानिक प्रगति दिलाने तथा इस्लामी व ईरानी मूल्यों के अनुरूप विज्ञान व ह्यूमनिटीज़ के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाने का बेहतरीन अवसर है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के संदेश में आया है कि देश की वैज्ञानिक ताक़त जो विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविद्यालय के प्रयासों से हासिल हुई है, वैश्विक संबधों में ईरान की राष्ट्रीय शक्ति का बेहतरीन मापदंड है।

राष्ट्रपति रूहानी के संदेश में आया है कि देश की बड़ी समस्याओं के निवारण में विश्वविद्यालय को महत्व देना और उसका रुख़ करना, एक राष्ट्रीय ज़रूरत है। 

दूसरी ओर राष्ट्रपति रूहानी ने सरकार के आर्थिक आयोग की 242वीं बैठक में कहा कि सरकार ख़ुद को इस बात का ज़िम्मेदार समझती है कि जनता को पूरी ज़िम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट दे और पिछले आठ वर्षों में पूरी गंभीरता के साथ इस पर अमल किया गया है। (AK) 

टैग्स