अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर ईरान और भारत की अहम वार्ता
(last modified Wed, 21 Jul 2021 13:21:52 GMT )
Jul २१, २०२१ १८:५१ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर ईरान और भारत की अहम वार्ता

ईरान और भारत के विदेशमंत्रियों ने आपसी संबंधों में विस्तार, क्षेत्र के हालात विशेषकर अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर विचार विमर्श किया।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और भारत के विदेशमंत्री एस जय शंकर ने टेलीफ़ोनी संपर्क में विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों की ताज़ा स्थिति, क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों विशेषकर अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति के बारे में विचार विमर्श किया।

भारत के विदेशमंत्री एस जय शंकर ने एक ट्वीट द्वारा ईरानी विदेशमंत्री के साथ होने वाली अपनी वार्ता की सूचना दी और कहा कि अच्छा है कि हमने ईरान के विदेशमंत्री से वार्ता की। एस जय शंकर ने कहा कि हमने आपसी संबंधों के बारे में एक सफल वार्ता की है।

भारत के विदेशमंत्री ने अभी हाल ही में रूस जाते हुए कुछ घंटे तेहरान में रुके थे और विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से आपसी संबंधों विशेषकर अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति के बारे में विचार विमर्शन करने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से मुलाक़ात की थी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र पेश किया था। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स