जी-7 के बेबुनियाद आरोपों पर ईरान की कठोर प्रतिक्रिया, कहा हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं,
(last modified Sat, 07 Aug 2021 12:40:45 GMT )
Aug ०७, २०२१ १८:१० Asia/Kolkata
  • जी-7 के बेबुनियाद आरोपों पर ईरान की कठोर प्रतिक्रिया, कहा हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं,

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि हम जी-7 के बेबुनियाद बयान और यूरोपीय संघ के विदेश नीति दूत के बयान की निंदा करते हैं।

गुट-7 के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को एक बयान में इस्राईली टैंकर मरसर स्ट्रीट पर हुए हमले को बिना किसी साक्ष्य के ईरान से जोड़ने की कोशिश की।

सईद ख़तीबज़ादे ने गुट-7 के विदेश मंत्रियों के बयान के जवाब में कहा कि इस बयान में जिस घटना की बात की गई है वह ईरान में लोकतांत्रिक रूप से सत्ता हस्तांतरण के कुछ ही दिनों पहले हुई है और इस प्रकार की घटनाओं की पटकथा आम तौर पर इस्राईल लिखता है और हम देखते हैं कि इस घटना के तत्काल बाद अनुमान लगाने और आरोप मढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस इलाक़े के इतिहास और हालात की जानकारी रखने वालों को अच्छी तरह मालूम है कि ज़ायोनी शासन अलग अलग समय में इसी तरह की हरकतें करता रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान फ़ार्स खाड़ी और हुरमुज़ स्ट्रैट के स्ट्रैटेजिक जलमार्गों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।

प्रवक्ता ने कहा कि हम इलाक़े में शांति और स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय देशों के साथ सहयोग और समन्वय के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स