परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA के महानिदेशक तेहरान पहुंचे
(last modified Sun, 12 Sep 2021 10:13:43 GMT )
Sep १२, २०२१ १५:४३ Asia/Kolkata
  • परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA के महानिदेशक तेहरान पहुंचे

परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA के महानिदेशक ईरानी अधिकारियों से भेंटवार्ता के लिए आज सुबह तेहरान पहुंचे।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार रफाएल मानोएल ग्रोसी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के नये अध्यक्ष से भेंटवार्ता के उद्देश्य से आज सुबह तेहरान पहुंचे और परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंदी ने उनका स्वागत किया।

इससे पहले एक जानकार सूत्र ने प्रेस टीवी से कहा था कि ईरान ने परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA के लिए जो सीमिततायें लगायी हैं, ग्रोसी की तेहरान यात्रा का उनसे कोई संबंध नहीं है।

इसी प्रकार इस सूत्र ने प्रेस टीवी से वार्ता में कहा है कि ग्रोसी की तेहरान यात्रा का उद्देश्य केवल ईरान की परमाणु गतिविधियों की निगरानी करने वाले कुछ उपकरणों के संबंध में है और किसी दूसरे विषय के बारे में वार्ता नहीं की जायेगी।

इसी प्रकार इस जानकार सूत्र ने वॉल स्ट्रीट जरनल सहित पश्चिमी संचार माध्यमों के उस दावे को रद्द कर दिया जिसमें इस बात की संभावना जताई गई थी कि एजेन्सी की ओर से ईरान की परमाणु गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए जो सीसी कैमरे लगाये गये हैं और ईरान ने इन कैमरों तक एजेन्सी की पहुंच को रोक दिया है, ग्रोसी की तेहरान यात्रा के दौरान संभवतः उसके बारे में वार्ता की जायेगी।

जानकार सूत्र ने कहा है कि ईरान की परमाणु गतिविधियों तक पहुंच के संबंध में जो सीमिततायें हैं उनसे ग्रोसी की यात्रा का कोई संबंध नहीं है और उनमें किसी प्रकार का परिवर्तन उत्पन्न नहीं होगा। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स