अमरीका ने फिर लगाए प्रतिबंध, ईरान ने कहा वाशिंग्टन में सरकार बदली रवैया नहीं,
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीका की ओर से लगाए गए नए प्रतिबंधों के जवाब में कहा कि यह रवैया वाइट हाउस की विरोधाभासी गतिविधियों को ज़ाहिर करता है और अमरीका की वर्तमान सरकार भी ईरान के मामले में ट्रम्प सरकार के रास्ते पर चल रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि बाइडन सरकार परमाणु डील में वापस लौटने की बात कर रही है मगर दूसरी ओर वह ईरान पर पाबंदियां भी लगा रही है, इससे यही संदेश मिलता है कि वाशिंग्टन सरकार हरगिज़ भरोसे के लायक़ नहीं है।
सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि अमरीका की कई सरकारों ने अपने रवैए से यही साबित किया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की ज़मीनी सच्चाई को समझ पाना उनके बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह क़दम ईरान के बारे में ट्रम्प की अधिकतम दबाव की नाकाम हो चुकी ग़ैर क़ानूनी और अत्याचारपूर्ण रणनीति को जारी रखने की कोशिश है और इसका नतीजा भी नाकामी के अलावा कुछ नहीं होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दबाव और पाबंदियों से देश और जनता की रक्षा के संदर्भ में इस्लामी गणतंत्र ईरान के संकल्प में कोई विघ्न पैदा नहीं होगा, ईरान स्थायी आर्थिक विकास के मार्ग पर सफ़र जारी रखेगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए