आईएईए का पक्षपाती रवैया फिर सामने आ गया, ईरान पर ही परमाणु समझौते के उल्लंघन का आरोप लगा दिया
(last modified Thu, 18 Nov 2021 07:58:28 GMT )
Nov १८, २०२१ १३:२८ Asia/Kolkata
  • आईएईए का पक्षपाती रवैया फिर सामने आ गया, ईरान पर ही परमाणु समझौते के उल्लंघन का आरोप लगा दिया

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में नयी रिपोर्ट जारी की है।

आईएईए ने बुधवार को अपनी नई रिपोर्ट में पुराने दावे दोहराते हुए दावा किया कि ईरान ने संवर्धित यूरेनियम की मात्रा में वृद्धि की है।

एजेन्सी ने तेहरान की ओर से परमाणु समझौते जेसीपीओए के उल्लंघन का आरोप भी लगाया।

आईएईए ने दावा किया है कि ईरान में 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम का भंडार 148 किलोग्राम तक पहुंच गया है।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने ऐसी हालत में यह दावा किया है कि तेहरान के विरुद्ध प्रतिबंध हटवाने के लिए ईरान और परमाणु समझौते के बाक़ी बचे पक्षों के बीच विएना में नवम्बर के अंत में वार्ता शुरू होगी।

दूसरी ओर ईरान के उप विदेशमंत्री अल बाक़िरी कनी ने प्रतिबंधों को समाप्त कराने के उद्देश्य से जारी सप्ताह पेरिस, बर्लिन, लंदन और मैड्रिकड का दौरा किया।

ईरान विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने भी पिछले दिनों अपने रूसी, चीनी, ब्रिटिश, जर्मन और फ़्रांसीसी समकक्षों से मुलाक़ातें की हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए  

टैग्स