ईरान, कोरोना पर बहुत हद तक लगाम, सिर्फ़ 104 की मौत, 10 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन लगी
ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कारण 104 लोगों की मौत हो गई।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को दिये गए आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से 104 लोगों की मौत हो गई।
इस प्रकार से ईरान में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 28 हज़ार 956 हो गई है। इस दौरान कोरोना के 4 हज़ार 340 नए मरीज़ों का पता चला है जिनमें से 650 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अब तक ईरान में कोरोना से 60 लाख 77 हज़ार 438 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 57 लाख 83 हज़ार 425 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं या उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इसी के साथ ईरान में अब तक लगभग 10 करोड़ 21 लाख 45 हज़ार 229 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिनमें 5 करोड़ 65 लाख 53 हज़ार 947 लोगों को पहली डोज़ जबकि 4 करोड़ 47 लाख 26 हज़ार 47 को दूसरी डोज़ और 7 लाख 65 हज़ार 235 लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज़ दी जा चुकी है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए