ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता का पांचवां दौर कहां होगा, तेहरान ने खोले पत्ते
ईरान के विदेशमंत्रालय ने कहा है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच अगले दौरे की वार्ता भी इराक़ की मेज़बानी में अंजाम दी जाएगी।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए सऊदी अरब के साथ पांचवें चरण की वार्ता के आयोजन के समय और लेबनान के हिज़्बुल्लाह के बारे में सऊदी अरब के दृष्टिकोण का वार्ता पर कोई प्रभाव पड़ने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि इराक़ की मेज़बानी में ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता का पांचवां चरण एजेन्डे में है और दोनों देशों के बीच मतभेद के विषयों के बावजूद हितों की बुनियाद पर दोनों देशों के बीच स्थाई और मज़बूत संबंधों की स्थापना के लिए वार्ता का क्रम जारी रहेगा।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि लेबनान के बेर में विदेशी पक्ष इस देश में हस्तक्षेप का प्रयास कर रहा है, कहा कि सबको ही समस्त देशों और राष्ट्रों की स्थानीय सरकारों का सम्मान करना चाहिए।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने दक्षिणी कोरिया के उप विदेशमंत्री के विएना दौरे और ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ता से मुलाक़ात के बारे में कहा कि दक्षिणी कोरिया के उप विदेशमंत्री का विएना दौरा, कोरिया के अधिकारियों की पहल के आधार पर अंजाम पाया है और इस देश पर ईरान के अनिवार्य क़र्ज़ों का विएना वार्ता से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने सऊदी प्रतिनिधि मंडल के विएना दौरे के बारे में कहा कि विएना में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों का आना जाना लगा हुआ है और अतीत में भी इस प्रककार के प्रतिनिधिमंडलों के दौरे होते रहे हैं।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने तालेबान के प्रतिनिधिमंडल के तेहरान दौरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर तेहरान को चिंता है और अफ़ग़ान प्रतिनिधिमंडल का दौरा इन्हीं चिंताओं की परिधि में अंजाम पाया है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि तेहरान, अफ़ग़ानिस्तान में एक समग्र सरकार के गठन का स्वागत करेगा, कहा कि तालेबान के प्रतिनिधिमंडल के साथ मानिटरी फ़ाइनेंस, बैंकिंग, संयुक्त प्रयास,ऊर्जा और ईंधन के व्यापार जैसे क्षेत्रों में सहयोग के बारे में बहुत ही अच्छी वार्ता हुई।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की अंतरिम सरकार के विदेशमंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी ने रविवार की शाम तेहरान में ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से मुलाक़ात की।
इस मुलाक़ात में दोनो पड़ोसी देशों के संबंधों और आपसी रुचि के विषयों पर चर्चा हुई। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए