ईरान में क्रांति की वर्षगांठ के जश्न शुरु, सुप्रीम लीडर की इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर हाज़िरी, 43 साल पहले ईरानियों ने इमाम ख़ुमैनी का किया भव्य स्वागत+ फ़ोटोज़
(last modified Mon, 31 Jan 2022 11:09:22 GMT )
Jan ३१, २०२२ १६:३९ Asia/Kolkata
  • ईरान में क्रांति की वर्षगांठ के जश्न शुरु, सुप्रीम लीडर की इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर हाज़िरी, 43 साल पहले ईरानियों ने इमाम ख़ुमैनी का किया भव्य स्वागत+ फ़ोटोज़

इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने स्वतंत्रता प्रभात के आगमन के अवसर पर स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार पर उन्हें श्रद्धांजलि पेश की। इसी मध्य स्वतंत्रता प्रभात के कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकोल की प्रतिबद्धता के साथ पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाने का एलान किया गया है।

सुप्रीम लीडर ने स्वतंत्रता प्रभात और इस्लामी क्रांति की वर्षगांठ के आगमन के अवसर पर इस्लामी क्रांति के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी रहमुल्लाह अलैह के मज़ार पर हाज़िरी दी, फ़ातेहा पढ़ी और उनके असमान्य कारनामों को श्रद्धांजलि पेश की।

 

इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने इस्लामी क्रांति की 43वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार की सुबह इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर उपस्थित होकर नमाज़ अदा की, क़ुरआने मजीद की तिलावत की और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सुप्रीम लीडर ने सोमवार की सुबह इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के मज़ार के अतिरिक्त क्रांति के शहीदों के मज़ार पर भी हाज़िरी दी और फ़ातेहा पढ़ी।

 

इसके बाद आयतुल्लाह बहिश्ती, शहीद मुहम्मद अली रेजाई और शहीद जवाब बाहुनर तथा इस्लामी क्रांति के अन्य शहीदों की क़ब्रों पर भी गये और शहीदों के उच्च स्थान के लिए दुआएं की। ईरान की इस्लामी क्रांति की गौरवपूर्ण सफलता की 43वीं वर्षगांठ के दस दिवसीय कार्यक्रम "स्वतंत्रता प्रभात" पहली फ़रवरी मंगलवार से आरंभ होंगे।

 

ज्ञात रहे कि 43 साल पहले 1 फ़रवरी को इस्लामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह 15 साल के देश निकाला दिए जानेके बाद ईरान वापस लौटि और ईरानी राष्ट्र ने उनका भव्य स्वागत किया था।

 

इमाम ख़ुमैनी की स्वदेश वापसी के केवल 10 दिन बाद ईरान में इस्लामी क्रांति सफल हुई थी। इसी उपलक्ष्य में ईरान में हर साल इन दिनों में स्वतंत्रता प्रभात के नाम से इस्लामी क्रांति की सफलता की वर्षगांठ के दस दिन के कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

 

इसी मध्य स्वतंत्रता प्रभात की प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सैयद निज़ामुद्दीन मूसवी ने कहा है कि स्वतंत्रता प्रभात के कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकल का ख़याल रखते हुए बहुत ही जोश व उत्साह के साथ मनाए जाएंगे। उन्होंने सोमवार को एक प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि इस साल स्वतंत्रता प्रभात के राष्ट्रीय कार्यक्रम मंगलवार को इस्लामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार में सुबह 9 बजे शुरु होंगे और कार्यक्रम का क्रम 11 फ़रवरी तक जारी रहेगा।

 

स्वतंत्रता प्रभात की प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सैयद निज़ामुद्दीन मूसवी ने कहा कि इस्लामी क्रांति की सफलता की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस साल जश्न का केन्द्र आशा व एकता रहेगा।

उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे से बहिश्ते ज़हरा के रास्ते में मोटर साइकिल सवारों की रैली निकाली जाएगी और इस रास्ते पर फूल न्योछावर किए जाएंगे।

 

स्वतंत्रता प्रभात की प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सैयद निज़ामुद्दीन मूसवी ने कहा कि पूरे ईरान के स्कूलों में क्रांति के जश्न की घंटी बजाई जाएगी और स्कूली बच्चों की ओर से जश्न के अनेक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। (AK)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स