ईरान ने की दमिश्क़ में इस्राईल के हमले की निंदा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i110260-ईरान_ने_की_दमिश्क़_में_इस्राईल_के_हमले_की_निंदा
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय ने सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में ज़ायोनियों के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०९, २०२२ १६:०९ Asia/Kolkata
  • ईरान ने की दमिश्क़ में इस्राईल के हमले की निंदा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय ने सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में ज़ायोनियों के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की है।

दमिश्क़ के निकटवर्ती क्षेत्र में इस्राईल की ओर से किये गए मिसाइल हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्रालय केे प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने बुधवार को इसकी भर्त्सना की जिसमें "मुदाफे हरम" अर्थात "हरम की रक्षा करने वाले" इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान के दो सदस्य शहीद हो गए।

सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि ज़ायोनियों की यह कार्यवाही निरुत्तर नहीं रहेगी।  उन्होंने कहा कि मानवता विरोधी अपराध करने वाले अवैध ज़ायोनी शासन को अपनी कार्यवाहियों के लिए ज़िम्मेदार बनाना, क्षेत्र में प्रतिरोध का एक लक्ष्य है।  

इससे पहले ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान के जनसंपर्क विभाग ने बताया था कि दमिश्क शहर के समीप, "हरम की रक्षा करने वाले" सिपाहे पासरान के दो जवान इस्राईल के हालिया मिसाइली हमले में शहीद हो गये थे।

याद रहे कि ज़ायोनी युद्धक विमान लेबनान की वायुसीमा या गोलान की पहाड़ियों की वायुसीमा का दुरूपयोग करते हुए आए दिन सीरिया के भीतर अपने लक्ष्यों पर हमले करते रहते हैं।

लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति रक्षक बल कई बार यह बात कह चुके हैं कि ज़ायोनी सैनिक आए दिन संयुक्त राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र का उल्लंघन करते हुए लेबनान की वायुसीमा का दुरूपयोग करते हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इस देश पर अवैध ज़ायोनी शासन के हमलों की निंदा करते हुए कहा था कि इन हमलों का जवाब देने के लिए दमिश्क़ हर क़ानूनी मार्ग का प्रयोग करेगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए