रफ़ाएल ग्रोसी का असली चेहरा सामने आ गया, ईरान के चुभते सवालों पर सन्न??? आडियो
(last modified Wed, 08 Jun 2022 08:08:40 GMT )
Jun ०८, २०२२ १३:३८ Asia/Kolkata

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी ने मंगलवार की रात विएना में एक पत्रकार सम्मेलन में तेहरान द्वारा अपने परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले की निंदा की मांग के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि विभिन्न अवसरों पर हमने खुलकर किसी के विरुद्ध हर प्रकार की हिंसक कार्यवाही की निंदा की है।

 उनका कहना था कि मैं एक कूटनयिक हूं और शांति का प्रयास कर रहा हूं, दुनिया में कहीं भी या किसी के भी ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा की मैं निंदा करता हूं।

ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों में विध्वंसक कार्यवाहियों तथा ईरानी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की टारगेट किलिंग के बारे में आईएईए के महानिदेशक का भोंडा दृष्टिकोण, इस बात का चिन्ह है कि उन्होंने इस बारे में न कोई प्रभावी दृष्टिकोण अपनाया है और न ही भविष्य में अपनाएंगे बल्कि उन्होंने अपनी इस हरकत से शैतान इस्राईल को अपनी ग़ैर क़ानूनी और शैतानी कार्यवाहियां जारी रखने के लिए हरी झंडी दिखा दी है।     

दूसरी ओर रफ़ाएल ग्रोसी ने अप्रत्यक्ष रूप से तेहरान के अपने परमाणु प्रतिष्ठानों में हुई विध्वंसक कार्यवाहियों की निंदा की मांग को सहयोग में वृद्धि और वास्तव में आईएईए की मांगों के आगे झुकने से सशर्त क़रार दिया है।  आईएईए के महानिदेशक ने ईरान के साथ पेश आई समस्याओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि जब यह समस्याएं हल हो जाएंगी, स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी और ईरान बड़ी आसानी से वह सहयोग हासिल कर लेगा जिसका वह प्रयास कर रहा है।

क्षेत्र में ईरान के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में इस्राईल ने हमेशा से ही ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम का विरोध किया है और उसने न केवल कई बार ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले की धमकी ही नहीं दी बल्कि कई बार तेहरान के परमाणु प्रतिष्ठानों में विध्वंसक कार्यवाहियां भी अंजाम दी हैं।

वास्तव में दुनिया में परमाणु कार्यक्रम से संपन्न देशों के बीच ईरान उन गिने चुने देशों में से एक है जिसे हमेशा परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले, उनमें विध्वंसक कार्यवाहियां करने और अनेक प्रकार की धमकिकयों का सामना रहा है। इस्राईल के पास सबसे बड़ा परमाणु भंडार है और वह हमेशा से ही ईरान की परमाणु ताक़त का मुक़ाबला करने पर बल देता रहा है।

इस्राईल और उसके घटकों की इन्हीं धमकियों पर ईरान ने आईएईए के महानिदेशक से कुछ चुभते हुए सवाल किए जिसका वह जवाब नहीं दे सके। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स