ईरान विरोधी प्रस्ताव पर भड़का तेहरान, उचित और कड़ा जवाब दिया जाएगा
(last modified Thu, 09 Jun 2022 07:28:09 GMT )
Jun ०९, २०२२ १२:५८ Asia/Kolkata
  • ईरान विरोधी प्रस्ताव पर भड़का तेहरान, उचित और कड़ा जवाब दिया जाएगा

ईरान ने कुछ देशों की ओर से ईरान विरोधी प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय ने आईएईए के संस्थापकों की ओर से ईरान विरोधी प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यवाही के सारे परिणामों के ज़िम्मेदार वही लोग होंगे और ईरान उचित और कड़ा जवाब देगा।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने रात गये आईएईए की ओर से ईरान विरोधी प्रस्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि अमरीका और तीन यूरोपीय देशों ने एक ऐसे देश के विरुद्ध जिसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण लक्ष्यों के लिए है, ग़लत सुझावों और अंदाज़ों के आधार पर पक्षपातपूर्ण और आईएईए की कार्य परिधि से हटकर एक प्रस्ताव मंज़ूर किया।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस कार्यवाही के परिणामों की सारी ज़िम्मेदारी इन्हीं देशों पर होगी और ईरान इसका उचित और कड़ा जवाब देगा।

ज्ञात रहे कि अमरीका और तीन यूरोपीय देशों ओर से पेश किया जाने वाला प्रस्ताव, चीन और रूस के कड़े विरोध के बावजूद पास हुआ।  

इस प्रस्ताव के हक़ में 30 जबकि विरोध में 2 वोट पड़े जबकि पाकिस्तान, भारत और लीबिया निष्पक्ष रहे।  परमाणु समझौता होने के बाद इस्राईल के दबाव की वजह से आईएईए में यह दूसरा प्रस्ताव ईरान के विरुद्ध पास हुआ है।  

इससे पहले 19 जून 2020 को इस प्रकार का प्रस्ताव तीन यूरोपीय देशों की ओर से पेश किया गया था जिसका अमरीका ने भी समर्थन किया था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स