वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति मादोरो का महत्वपूर्ण ईरान दौरा शुरू
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादोरो उच्च स्तरीय राजनैतिक व आर्थिक शिष्टमंडल के साथ तेहरान पहुंचे हैं।
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की दावत पर वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति तेहरान आए हैं। तेहरान एयरपोर्ट पर ईरान के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया जबकि वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत सअदाबाद काम्पलेक्स में किया जाएगा।
निकोलस मादोरो ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से मुलाक़ात करेंगे जबकि दोनों देशों के राजनैतिक व आर्थिक क्षेत्र के अधिकारियों की भी अहम मुलाक़ातें होंगी।
दोनों देशों के बीच पुराने समय से संबंध चले आ रह हैं लेकिन 1960 के दशक में तेल के क्षेत्र में संबंधों को नई गति मिली। 1979 में जब ईरान में इस्लामी क्रांति आई और नई सरकार बनी तो वेनेज़ोएला पहले देशों में थे जिन्होंने इस नई सरकार को मान्यता दी थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए