Jun १६, २०२२ १५:२७ Asia/Kolkata

तुर्कमनिस्तान के राष्ट्रपति और उनके साथ तेहरान के दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता से मुलाक़ात की।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने तुर्कमनिस्तान के राष्ट्रपति सरदार बर्दी मुहम्मद ओफ़ से मुलाक़ात में परस्पर संबंधों के विस्तार को दोनों देशों के लिए बहुत ही लाभदायक क़रार दिया। सुप्रीम लीडर ने ईरान और तुर्कमिनस्तान के बीच के संबंधों में मौजूद रुकावटों को दूर करने पर बल देते हुए कहा कि क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के विरोधी भी मौजूद हैं जिनका मुक़ाबला करना आवश्यक है।

 इससे पहले इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से तुर्कमनिस्तान के राष्ट्रपति सरदार बर्दी मुहम्मद ओफ़ ने मुलाक़ात की जिसमें क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति पर विचार विमर्श किया गया और ईरान व तुर्कमिन्सतान के बीच परस्पर सहयोग के संयुक्त कमिशन को सक्रिय बनाने पर बल दिया गया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति के सरकारी निमंत्रण पर तुर्कमनिस्तान के राष्ट्रपति सरदार बर्दी मुहम्मद ओफ़ एक उच्चस्तरीय राजनैतिक व आर्थिक प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को तेहरान पहुंचे।

सुप्रीम लीडर के साथ तुर्कमनिस्तान के राष्ट्रपति ने अपनी मुलाक़ात में जिसमें राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी भी मौजूद थे, तेहरान और इश्क़ाबाद के संबंधों की स्थापना की 23वीं वर्षगांठ का हवाला देते हुए सुप्रीम लीडर को संबोधित करते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से और अपने राष्ट्र की ओर से ईरान और तुर्कमनिस्तान के संबंधों में निरंतर विस्तार का समर्थन करने पर आपका दिल की गहराईयों से शुक्रिया अदा करता हूं।

तेहरान की वर्तमान सरकार की विदेश नीति की परिधि में ईरान और तुर्कमनिस्तान के संबंधों को अच्छे पड़ोसियों के संबंधों की तरह देखा जाता है और यह लगातार विस्तृत हो रहा है। हाल ही में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने भी तुर्कमनिस्तान का दौरा किया था और इस देश के वरिष्ठ अधिकारियों से द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श किया था। (AK)

 

 

टैग्स