अफ़ग़ानिस्तान के जख़्म पर मरहम, सहायता सामग्री पाकर यूं खिल उठा अफ़ग़ानियों का चेहरा...वीडियो
अफ़ग़ानिस्तान में आने वाले भीषण भूकंप के बाद सहायता कार्यवाहियों का क्रम यथावत जारी है और सहायता कार्यों में अफ़ग़ान जनता का हाथ बटाने के लिए ईरान की सहायता टीमें भी अफ़ग़ानिस्तान पहुंच चुकी हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के भूकंपग्रस्त क्षेत्रों से हमारे संवाददाता की रिपोर्टों के अनुसार 18 लोगों पर आधारित ईरानी युवाओं के पहले ग्रुप ने भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर सहायता कार्यवाहियां शुरु कर दीं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के स्वयं सेवी बलों की संस्था के नवनिर्माण विभाग बसीजे साज़ंदगी के प्रमुख मुहम्मद ज़हराई ने कहा कि हम अफ़ग़ानिस्तान में सहायता कार्यो के लिए 110 सहायता ग्रुप भेजने के लिए तैयार हैं।
ईरान, क़तर और पाकिस्तान की गिनती उन देशों में होती है जिन्होंने सबसे पहले अफ़ग़ानिस्तान के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए सहायता सामग्री भेजी है।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में मंगलवार की रात आने वाले भीषण भूकंप से अब तक 1500 लोग हताहत और 2000 घायल हुए हैं।
तालेबान ने दुनिया के सारे देशें और संयुक्त राष्ट्र संघ से सहायता की अपील की है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए