ईरान और भारत ने बनाई साझा योजना, दोनों देशों के बीच और मज़बूत होंगे संबंध
(last modified Mon, 05 Sep 2022 12:02:51 GMT )
Sep ०५, २०२२ १७:३२ Asia/Kolkata
  • ईरान और भारत ने बनाई साझा योजना, दोनों देशों के बीच और मज़बूत होंगे संबंध

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में, नई दिल्ली के साथ संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठकों की एक नई श्रृंखला शुरू करने के लिए तेहरान की इच्छा की घोषणा की।

रविवार को ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अर्थव्यवस्था समेत आपसी हित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिसमें क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की गई। इस बातचीत में, अमीर अब्दुल्लाहियान ने तेहरान-दिल्ली संबंधों में दिन-प्रतिदिन होते विकास और विस्तार का उल्लेख करते हुए अपनी नई दिल्ली यात्रा के परिणामों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि तेहरान इस यात्रा के दौरान हुए समझौतों को लागू करने के लिए तैयार है। ईरानी विदेश मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष को द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की नवीनतम स्थिति के साथ-साथ प्रतिबंधों को हटाने के उद्देश्य से चल रही बातचीत के बारे में जानकारी दी और विचारों को क़रीब लाने के लिए नई दिल्ली के प्रयासों की सराहना की।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों के विकास का उल्लेख किया और कहा कि आगे भी दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में विकास के विस्तार की उम्मीद करता हूं। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु मुद्दे के समाधान का समर्थन किया है और यह प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी। भारत के विदेश मंत्री ने संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठकों के आयोजन और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर भी ज़ोर दिया और कहा कि हमे उम्मीद है कि संपन्न समझौतों के कार्यान्वयन से तेहरान-नई दिल्ली संबंधों को और मज़बूती मिलेगी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स