ईरान का एलान, परमाणु कार्यक्रम में कोई दिशाभेद नहीं, रिपोर्टें हैं सबूत
(last modified Thu, 22 Sep 2022 07:42:25 GMT )
Sep २२, २०२२ १३:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान का एलान, परमाणु कार्यक्रम में कोई दिशाभेद नहीं, रिपोर्टें हैं सबूत

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी का कहना है कि देश के परमाणु कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का कोई दिशाभेद नहीं है।

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी ने बल दिया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की पथभ्रष्टता नहीं है।  

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए पश्चिमी और ज़ायोनी पक्षों के दबाव में हमेशा से ही ईरान की परमाणु गतिविधियों के बारे में निराधार और बेबुनियाद दावे करती रहती है जबकि यह दावे ईरान और आईएईए के बीच जारी सहयोग से तनिक भी मेल नहीं खाता।

ईरान ने भी हमेशा बल दिया है कि यह सहयोग राजनैतिक दबाव से प्रभावित नहीं होना चाहिए।

मुहम्मद सलामी ने कहा कि आईएईए के निरंतर रिपोर्टों के आधार पर ईरान के परमाणु कार्यक्रम में तनिक भी दिशाभेद नहीं है इसीलिए हो हल्ला मचाने और शोर करने से अपने लक्ष्यों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

उनका कहना था कि जो लोग ईरान को अलग थलग करने का प्रयास कर रहे हैं उनके हाथ कुछ लगने वाला नहीं है।

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन में ईरान का शामिल होना बहुत बड़ी कामयाबी है जिसका परिणाम वर्षों के प्रयासों के बाद सामने आया है और ईरान की सदस्यता शंघाई सहयोग संगठन में स्वीकार कर ली गयी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स