ईरान में भीषण भूकंप, 530 घायल
ईरान के पश्चिमी आज़रबाइजान प्रांत के ख़ूई शहर में आने वाले भीषण भूकंप की वजह से 530 लोग घायल हो गये।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पश्चिमी आज़रबाइजान प्रांत के ख़ूई शहर में 5.4 रिएक्टर तीव्रता का भूकंप आया।
रिपोर्ट में बताया गया कि भूकंप सुबह 3 बजकर 51 मिनट पर आया और उसकी गहराई 10 किलोमीटर ज़मीन के अंदर थी। ईरान के भूकंप आंकलन केन्द्र के अनुसार इस भूकंप के बाद 2.9 और 2.7 रिएक्टर के दो आफ़्टर शाक्स भी महसूस किए गये।
इस संबंध में पश्चिमी आज़रबाइजान आपदा प्रबंधन के डायरेक्टर जनरल अमीर अब्बास जाफ़री ने कहा कि इस भीषण भूकंप की वजह से 530 लोग घायल हो गये। उनका कहना था कि घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
उनका कहना कि भूकंप के झटकों की वजह से लोगों के घर से भागने की वजह से हाथ पैर टूट गये जबकि कुछ को बदन में चोटें आईं।
उनका कहना था कि 135 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि 25 घर 50 से 100 प्रतिशत तक ख़राब हो गये। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए