Oct २२, २०२२ ०९:४४ Asia/Kolkata
  • इस्फ़हान, इस्लामी देशों के युवाओं की राजधानी बनने के लिए तैयार है, ईरानी संस्कृति मंत्री

ईरान के संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्री का कहना है कि इस्फ़हान, इस्लामी देशों के युवाओं की राजधानी के रूप में मेज़बानी के लिए तैयार है।

ईरान के संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्री मोहम्मद मेहदी इस्माईली इस्लामी सहयोग संगठन के सूचना मंत्रियों की 12वीं बैठक में भाग लेने के लिए तुर्किए की यात्रा पर हैं। इस बैठक के इतर वहां उन्होंने इस्लामी सहयोग संगठन के युवा मंच के प्रमुख ताहा ईहान से मुलाक़ात में ईरान की सांस्कृतिक, कलात्मक और वैज्ञानिक क्षमताओं का उल्लेख करते हुए कहाः इस्लामी गणतंत्र ईरान और इस्लामी सहयोग संगठन के युवा मंच के बीच वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और कलात्मक क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार होना चाहिए।

इस्माईली ने इस्फ़हान शहर की ऐतिहासिक स्थिति की ओर इशारा करते हुए 2023 में इस शहर को इस्लामी देशों के युवाओं की राजधानी बनाने का अनुरोध किया और ईरान में इस्लामी देशों के युवा राजदूतों के सचिवालय की स्थापना के लिए तत्परता की घोषणा की।

इस मुलाक़ात में इस्लामी सहयोग संगठन के युवा मंच के प्रमुख ताहा ईहान ने इस मंच की गतिविधियों पर एक रिपोर्ट पेश की और ईरान में इस्लामी देशों के युवाओं के सम्मेलन के आयोजन का स्वागत किया।

इस्लामी सहयोग संगठन के सदस्य देशों के सूचना मंत्रियों की 12वीं बैठक तुर्किए के शहर इस्तांबुल में 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित हो रही है। msm

टैग्स