पश्चिमी देश ईरान के विरुद्ध निराधार आरोप दोहरा रहे हैंः कनआनी
नासिर कनआनी ने कहा है कि ईरान को हर ग़ैर ज़िम्मेदारा कार्यवाही का जवाब देने का अधिकार हासिल है।
विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन युद्ध के लिए ईरानी ड्रोनों के भेजे जाने के दावे का पुनः खण्डन करते हुए कहा है कि हर प्रकार के ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान का जवाब देने के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान के पास अधिकार सुरक्षित है।
यूक्रेन युद्ध में ईरानी ड्रोन विमानों के प्रयोग के निराधार दावे के आधार पर ईरान के विरुद्ध लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के काम को नासरि कनआनी चाफी ने शनिवार को अनुचति बताया। उन्होंने कहा कि ईरान हमेशा से यह बात कहता आया है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र के आधार पर देशों की संप्रभुता और अखण्डता पर ध्यान दिया जाए।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कनआनी ने कहा कि यूक्रेन संकट का समाधान कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ और ब्रिटेन, अपनी ग़ैर ज़िम्मेदाराना तथा विध्वंसक कार्यवाहियों से वातावरण को दूषित कर रहे हैं। वे ईरान विरोधी नीति आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक-2231 की स्वयं से व्याख्या कर ली है जिसके आधार पर निराधाव दावे दोहरा रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कनआनी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध का प्रस्ताव क्रमांक-2231 से कोई संबन्ध नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए