ईरान ने यूरोपीय देशों की तिकड़ी और अमेरिका के दावों को किया खारिज, संयुक्त राष्ट्र संघ को भी दी चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन युद्ध में ड्रोन के इस्तेमाल से संबंधित निराधार दावों के बारे में इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था को किसी भी तरह की जांच से दूर रहना चाहिए। ईरानी राजदूत ने कहा कि इस तरह की जांच संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव संख्या 2231 के अंतर्गत भी अवैध है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को पश्चिमी देशों के एजेंडे पर अमल करने से बचना चाहिए।
समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र संघ में इस्लामी गणराज्य ईरान के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि अमीर सईद ईरवानी ने इस बात पर बल दिया है कि पश्चिमी देश लगातार इस प्रयास में हैं कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 और यूक्रेन युद्ध में ड्रोन के इस्तेमाल के बीच झूठी और भ्रामक व्याख्याओं के आधार पर एक ग़लत और निराधार नैरेटिव ईरान से जोड़कर पेश करें। जबकि प्रस्ताव संख्या 2231 न हथियारों के निर्यात पर रोक लगाने की बात करता है और न ही इसने संयुक्त राष्ट्र सचिवालय को इस जांच को संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश और शक्ति दी है। संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव "एंटोनियो गुटेरेस" और साथ ही सुरक्षा परिषद के प्रमुख को एक तर्कपूर्ण पत्र भेजकर संकल्प 2231 के संबंध में विस्तार से ईरान की स्थिति को स्पष्ट किया है। उन्होंने यूरोपीय संघ के तिकड़ी (जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस) और अमेरिका द्वारा यूक्रेन युद्ध में ईरानी ड्रोन के उपयोग को लेकर किए जा रहे निराधार आरोपों और दावों की पूरी तरह पोल भी खोली दी।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के वरिष्ठ राजदूत ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ की तिकड़ी लगातार इस प्रयास में हैं कि झूठी ख़बरों और जानकारियों को प्रकाशित करके ईरान के ख़िलाफ़ एक माहौल पैदा कर सकें। उन्होंने कहा कि इन देशों द्वारा बिना किसी सबूत के यह झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं कि ईरानी ड्रोनों का यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल किया जा रहा है। ईरानी राजदूत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के सिद्धांतों का खुले आम उल्लंघन करने वाले इन देशों को सामने आकर उनके द्वारा ईरान पर लगाए जाने वाले आरोपों का जवाब और स्पष्टीकरण देना चाहिए। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ने अमेरिका के साथ मिलकर फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी द्वारा यूक्रेन युद्ध में ईरानी ड्रोनों के इस्तेमाल के झूठे और निराधार दावों को लेकर शुक्रवार को सुरक्षा परिषद की बैठक में की गई चर्चा की कड़े शब्दों में निंदा की और उसे पूरी तरह खारिज कर दिया। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए