हमपर आरोप लगाने के बजाए अपने गिरेबान के झांककर देखो, ब्रिटेन को ईरान की सलाह
नासिर कनआनी ने कहा है कि दूसरों को आरोपित करने के स्थान पर ब्रिटेन को अपनी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान पर आरोप मढ़ने के स्थान पर ब्रिटेन को अपनी क्षमता इस देश के लोगों की मांगों को पूरा करने में लगानी चाहिए।
नासिर कनआनी ने कहा कि दूसरे देशों के आंतिरक मामलों में हस्तक्षेप करने के बजाए ब्रिटेन में फैले भेदभाव और पलायनकर्ताओं विशेषकर मुसलमानों पर किये जाने वाले अत्याचारों को रोकने में लंदन को अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध अमानवीय कार्यवाहियों में लिप्त ब्रिटेन और कुछ यूरोपीय देशों को इसका जवाब देना चाहिए। एसे में इन देशों को इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध बात करने का किसी भी प्रकार का नैतिक अधिकार नहीं है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तेहरान का परमाणु कार्यक्रम हमेशा से शांतिपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा परमाणु समझौते का उल्लंघनकर्ता देश के रूप में ब्रिटेन को इस बारे में कुछ कहने का अधिकार नहीं है।
ब्रिटेन के विदेशमंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने ईरान में उपद्रवियों का समर्थन करते हुए लिखा है कि वह सरकार जो अपनी जनता का दमन करती है वह निश्चित रूप से हमारे घटकों के लिए ख़तरा है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा था कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को अधिक विस्तृत कर रहा है जो विश्व शांति के लिए ख़तरे की निशानी है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए