Jan १८, २०२३ ११:०६ Asia/Kolkata
  • ईरानी विदेश मंत्री की तुर्किए के राष्ट्रपति से मुलाक़ात, अर्दोगान ने ईरान को लेकर कही ख़ास बात

तुर्किए के राष्ट्रपति ने इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री के साथ मुलाक़ात में कहा कि तेहरान और अंकारा के बीच सबंध बहुत ही महत्वपूर्ण और बहुमूल्य हैं।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान ने इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के साथ मुलाक़ात में अस्ताना वार्ता की प्रक्रिया में तेहरान की भूमिका के महत्व की ओर इशारा करते हुए इस बात पर बल दिया कि निश्चित रूप से, ईरान नए दृष्टिकोणों में प्रभावी ढंग से योगदान दे सकता है। इसी तरह तुर्किए के राष्ट्रपति ने ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास और विस्तार के लिए अपनी तत्परता की घोषणा करते हुए यह आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में, तुर्किए इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति की मेज़बानी करेगा।

तुर्किए के राष्ट्रपति के साथ मुलाक़ात में ईरानी विदेश मंत्री ने ईरान और तुर्की के बीच व्यापार के लक्ष्य सीमा तक पहुंचने की कोशिश करने के लिए तेहरान की तत्परता की घोषणा की। विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने तुर्की और सीरिया के बीच सहयोग की प्रक्रिया शुरू होने पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इस प्रक्रिया से दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता आएगी। बता दें कि ईरानी विदेश मंत्री मंगलवार को एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अंकारा पहुंचे हैं। (RZ)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स