ईरान का कोई अघोषित परमाणु कार्यक्रम या परमाणु साइट नहीं हैः इस्लामी
मुहम्मद इस्लामी ने कहा है कि ईरान का कोई भी अघोषित परमाणु कार्यक्रम या उसकी परमाणु साइट नहीं है।
ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए की घोषणा के हिसाब से ईरान के भीतर किसी भी अघोषित परमाणु साइट पर गतिविधियां नहीं हो रही हैं। उन्होंने इस्लामी गणतंत्र ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के विरुद्ध कुछ योरोपीय अधिकारियों के दुष्प्रचारों की भर्त्सना की।
इसी बीच योरोपीय संघ के प्रवक्ता पीटर स्टेनो ने परमाणु वार्ता के संदर्भ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि जेसीपीओए अभी बाक़ी है और उसके बारे में वार्ता चल रही है। इसी के साथ उन्होंने हस्तक्षेपपूर्ण बयान देते हुए कहा कि ईरान में जो घटनाएं घटीं वे जटिलता का कारण बनीं।
मुहम्मद इस्लामी ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के बारे में पैदा की जाने वाली भ्रांति के संदर्भ में कहा कि क्रांति विरोधी तत्व वर्षों से जो आरोप लगाते आए हैं उनकी एजेन्सी ने समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि वे जेसीपीओए से निकल चुके हैं और उसमें वापस आना चाहते हैं। उन्होंने ही परमाणु समझौते के बारे आरोप मढे हैं जबकि दोनो बातें एक ही हैं। ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने आईएईए के महासचिव की आगामी तेहरान यात्रा के बारे में कहा कि जैसे ही इस बारे में तैयारी हो जाएगी उसे फाइनल कर दिया जाएगा।
याद रहे कि ईंरान से प्रतिबंध हटाने के उद्देश्य से वियेना में 4 अगस्त 2022 से वार्ता आरंभ हुई थी जो 4 अगस्त को प्रतिनिधिमण्डलों की अपनी राजधानियों को वापसी से रुक गई। यह बैठक इसलिए आयोजित की गई थी क्योंकि योरोपीय संघ ने दावा किया था कि उसने एक नया पैकेज पेश किया है जिसमें प्रतिबंधों को हटाने के बारे में उपाय सुझाए गए हैं। वार्ता में भाग लेने वाले अधिकांश देश, वार्ता का एक ख़ुलासा बनाने के इच्छुक हैं। ईरान का कहना है कि अमरीका अगर वास्तविक रूप में काम करे तो वियना में सहमति हो सकती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए