ईरान में शक्तिशाली भूकंप, 2 लोगों की मौत, 580 घायल
(last modified Sun, 29 Jan 2023 02:55:17 GMT )
Jan २९, २०२३ ०८:२५ Asia/Kolkata
  • ईरान में शक्तिशाली भूकंप, 2 लोगों की मौत, 580 घायल

शनिवार रात ईरान के उत्तर-पश्चिम में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 580 घायल हो गए।

भूकंप में सबसे ज़्यादा नुक़सान आज़रबाइजान ग़र्बी प्रांत के ख़ुई शहर को पहुंचा है, जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई।

इससे पहले ईरान की रेड क्रीसेंट रिलीफ़ एंड रेस्क्यू ऑर्गनाइज़ेशन के प्रमुख सादिक़ महमूदी ने घायलों की संख्या 447 बताई थी, जो बाद में बढ़कर 580 तक पहुंच गई।

इस भूकंप का केंद्र ख़ुई शहर से 6 किलोमीटर फ़ासले पर और 7 किलोमीटर गहराई में था, जबकि यह उरूमिए शहर से 117 किलोमीटर और तबरेज़ शहर से 134 किलोमीटर दूर था।

ख़ुई शहर में घरों और इमारतों को काफ़ी नुक़सान पहुंचने के समाचार हैं।

स्थानीय समय के अनुसार, शनिवार की रात 9 बजकर 44 मिनट पर आने वाले इस भूकंप में 70 गांवों को नुक़सान पहुंचा है।

आज़रबाइजान ग़र्बी प्रांत के गवर्नर का कहना है कि बचाव टीमें और सशस्त्र बल बचाव कार्य में लगे हुए हैं और सर्दी के मौसम में पीड़ितों को ज़रूरी सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं। msm

टैग्स