ईरान की बढ़ती ताक़त ने अमेरिका और पश्चिमी देशों की बढ़ाई धड़कने, नया क्रूज़ मिसाइल और देव हैकल ड्रोन आए सामने, अभी तो यह ट्रेलर है ...
(last modified Sat, 25 Feb 2023 12:57:59 GMT )
Feb २५, २०२३ १८:२७ Asia/Kolkata

एक ओर अमेरिका पश्चिमी देशों के साथ मिलकर ईरान पर हर दिन नए-नए और कड़े से कड़ा अमानवीय और ग़ैर-क़ानूनी प्रतिबंध लगा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर ईरान इन पाबंदियों को नज़रअंदाज़ करते हुए अपने विकास के सफ़र को जारी रखे हुए है। ख़बरों के अनुसार, इस्लामी गणराज्य ईरान ने 1,650 किमी की रेंज की एक क्रूज़ मिसाइल विकसित कर ली है।

सिपाहे पासदारने इंक़ेलाब आईआरजीसी की वायु सेना के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे ने एलान किया है कि पावे नामक मिसाइल, ईरान की नवीनतम ज़मीन से हवा में मार करने वाली क्रूज़ मिसाइल है। जिसकी रेंज 1,650 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि इस क्रूज़ मिसाइल का निर्माण और अनावरण आईआरजीसी के वायु सेना द्वारा किया गया है। बता दें कि ईरान का रक्षा सिद्धांत मूल रूप से प्रतिरोध के सिद्धांतों पर आधारित है। वहीं वास्तविक प्रतिरोध के लिए, विश्वसनीय सैन्य और हथियारों की क्षमता और शक्तिशाली एवं अच्छी तरह से सुसज्जित सशस्त्र बलों का होना आवश्यक है। वहीं 31 अगस्त, 2016 को इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामनेई ने मंत्रियों, अधिकारियों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों के साथ मुलाक़ात में रक्षात्मक और आक्रामक शक्ति में वृद्धि को इस्लामी गणराज्य का नैतिक अधिकार बताया था। इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने इस बात पर बल दिया था कि एक ऐसी दुनिया में जहां अत्याचारी और साम्राज्यवादी शक्तियां नैतिकता, विवेक और मानवता के सबसे निचले स्तर पर उतरकर शासन कर रही हैं, साथ ही वे देशों पर आक्रमण करने और निर्दोष लोगों की हत्या करने में भी कोई संकोच नहीं करती हैं, तो ऐसी स्थिति में रक्षा और आक्रामक उद्योगों का विकास पूरी तरह से स्वाभाविक है। क्योंकि जब तक यह शक्तियां ईरान के अधिकार को महसूस नहीं करेंगी, तब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकेगी।

सिपाहे पासदारने इंक़ेलाब आईआरजीसी की वायु सेना के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे>

सिपाहे पासदारने इंक़ेलाब आईआरजीसी की वायु सेना के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे ने एक साक्षात्कार में कहा कि पावे क्रूज़ मिसाइल, ईरान की नवीनतम ज़मीन से हवा में मार करने वाली क्रूज़ मिसाइल, आईआरजीसी द्वारा निर्मित की गई है। उन्होंने कहा कि सूमार, सोमर, हुवैज़े और तलाइया (अबू मेहदी) ईरान की कम दूरी वाली क्रूज़ मिसाइलें थी, लेकिन पावे अब तक सबसे लंबी दूरी की अत्याधुनिक क्रूज़ मिसाइल है। जनरल हाजीज़ादे ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कि ईरान की सशस्त्र सेना अमेरिकी नौसेना और विमान वाहक पोतों को 2,000 किलोमीटर की दूरी से निशाना बना सकती है, कहा कि यह 2,000 किलोमीटर यूरोपीय लोगों के सम्मान के लिए हैं और हमें उम्मीद है कि वे अपना सम्मान बनाए रखेंगे। आईआरजीसी की वायु सेना के कमांडर ने कहा कि दुश्मन कभी भी ईरान की हाइपरसोनिक एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली की तरह निर्माण नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि हमारी हाइपरसोनिक मिसाइलों की स्पीड मैक 12-13 (ध्वनि की गति मापने की इकाई) से भी अधिक है और यह वायुमंडल के बाहर युद्धाभ्यास करने में सक्षम है। इसी तरह जनरल हाजीज़ादे ने कहा कि दुश्मनों की रक्षा प्रणाली की मिसाइलें पहले से तय रास्तों और बिंदु की भविष्यवाणी के आधार पर काम करती हैं, इसलिए वे ईरान की अल्ट्रासोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के संबंध में, इसके भविष्य के बिंदु का पता नहीं लगा सकती हैं।

इसी तरह वायु सेना ने एक देव हैकल ड्रोन का भी अनावरण करके दुनिया को चौंका दिया है। इस संबंध में इस्लामी गणराज्य ईरान के युवा वैज्ञानिकों ने बहुत अच्छा काम किया है और देश के विशालकाय शाहिद ड्रोन ने अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स