विदेशमंत्रालय ने कहा है कि खुली हिंसा पश्चिम की सिस्टेमैटिक इस्लामोफोबिया का नतीजा है
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बल देकर कहा है कि इस्लाम विरोधी कार्यवाहियां और इस्लामोफोबिया पश्चिम की नफरत फैलाने वाली नीति और हिंसा का खुला नतीजा है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने ब्रिटेन के बर्मिंघम नगर में आग लगाये जाने वाली घटना की ओर संकेत करते हुए लिखाः एक बूढ़े आदमी को आग लगाना पीड़ादायक है वह भी बर्मिंघम नगर के लोगों की नज़रों के सामने और उस समय जब वह मस्जिद से बाहर निकल रहा था।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि इस मामले की जांच करना और उसके परिणामों को एलान करना ब्रितानी सरकार की ज़िम्मेदारी है।
इसी बीच विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने फार्स खाड़ी की सहकारिता परिषद की उस विज्ञप्ति का स्वागत किया है जिसमें ईरान और सऊदी अरब के मध्य होने वाली वार्ता के परिणामों का स्वागत किया गया है। फार्स खाड़ी की सहकारिता परिषद ने अपनी संयुक्त विज्ञप्ति में शांतिपूर्ण ढंग से ईरान के साथ मतभेदों के समाधान पर बल दिया है।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों ब्रिटेन के बर्मिंघम नगर में एक बूढ़े व्यक्ति को उस वक्त आग के हवाले कर दिया गया था जब वह मस्जिद से घर की तरफ जा रहा था। अब इस मामले में पीड़ित व्यक्ति की कुछ और जानकारी सामने आई है। ब्रिटेन के बर्मिंघम में पिछले दिनों एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी जब वहां एक जवान ने मस्जिद से अपने घर की ओर जा रहे बूढ़े व्यक्ति के ऊपर कुछ छिड़क कर आग लगा दी और उसके बाद वह वहां से भाग गया।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पीड़ित की हालत ठीक है हाल ही में उसका एक इंटरव्यू सामने आया है जिसके बाद पता चला कि पीड़ित व्यक्ति का संबंध पाकिस्तान से है और उसका नाम मोहम्मद रियाज बताया जा रहा है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए